ब्रिक्स देश सहयोग और समान जीत के साझेदार हैं

2022-06-25 08:29:27

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 जून की शाम को पेइचिंग में ब्रिक्स देशों के 14वें शिखर सम्मेलन की ऑनलाइन अध्यक्षता की। इस साल ब्रिक्स का वर्तमान अध्यक्ष देश होने के नाते चीन ने ब्रिक्स साझेदारों के साथ उच्च गुणवत्ता वाले विकास का नया ब्लूप्रिंट बनाया और सहयोग की मजबूत आवाज दी।

दुनिया में परिवर्तन और महामारी के प्रभाव में अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में अस्थिरता, अनिश्चितता और असुरक्षा बढ़ रही है। शीत युद्ध की विचारधारा, शिविर मुकाबला और बल-राजनीति सक्रिय होने लगे, जिससे विश्व शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना। राजनीतिक सुरक्षा में सहयोग हमेशा ब्रिक्स रणनीतिक साझेदारी का महत्वपूर्ण भाग रहा है।

पांच साल पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने श्यामन में ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ श्यामन घोषणा पत्र जारी किया। इसमें परंपरागत और गैर-पारंपरिक सुरक्षा चुनौतियों का समान मुकाबला शामिल किया गया। कुछ समय पहले ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के उद्घाटन समारोह में शी चिनफिंग ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि ब्रिक्स देशों को आपसी राजनीतिक विश्वास और सुरक्षा में सहयोग मजबूत करना चाहिए, ताकि मानव सुरक्षा समुदाय का समान निर्माण किया जाए। वहीं ब्रिक्स देशों के 14वें शिखर सम्मेलन में शी चिनफिंग ने फिर एक बार बल दिया कि ब्रिक्स देशों को मूल हितों के मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए और सच्चे बहुपक्षवाद का पालन करना चाहिए।

अब कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति, ईरान के नाभिकीय सवाल और विश्वव्यापी आतंकवाद गतिविधि आदि चुनौतियां सक्रिय बनी रहीं। विशेषकर यूक्रेन संकट दुनिया भर में ध्यानाकर्षक मुद्दों में से एक है। कुछ देश सैन्य गठबंधन का विस्तार करने के जरिए पूर्ण सुरक्षा की तलाश करना चाहते हैं, शिविर मुकाबला बनाने के लिए अन्य देशों को पक्ष चुनने के लिए मजबूर करते हैं और आत्माभिमानी के लिए अन्य देशों के हितों की अनदेखी करते हैं। अगर इस खतरनाक स्थिति बिगड़ती है, तो दुनिया और अधिक अशांत होगी। इतिहास और हकीकत हमें बताते हैं कि दूसरे देशों की सुरक्षा की कीमत पर अपनी सुरक्षा की एकतरफा खोज करने से सिर्फ नए अंतर्विरोध और जोखिम पैदा होंगे। विश्व शांति और सुरक्षा कायम रखने के लिए शी चिनफिंग ने 21 अप्रैल को आयोजित बोआओ एशिया मंच के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में विश्व सुरक्षा पहल पेश की।

चीनी कहावत है कि केवल एक फूल का खिलना वसंत नहीं होता। केवल एक जंगली हंस उड़ रहा है, लाइन अप करना असंभव है। शी चिनफिंग ने कई बार बहुपक्षवाद बढ़ाने को प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देश बंद क्लब नहीं हैं, बल्कि एक परिवार के हैं और सहयोग व समान जीत के अच्छे साझेदार हैं। चीन ब्रिक्स देशों के साथ विश्व सुरक्षा पहल के कार्यांवयन को बढ़ावा देना चाहता है, ताकि दुनिया में स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम