उच्च स्तरीय वैश्विक विकास वार्ता आयोजित

2022-06-24 20:57:51

24 जून को उच्च स्तरीय वैश्विक विकास वार्ता पेइचिंग में वीडियो के रूप में आयोजित हुई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वार्ता की अध्यक्षता की। ब्रिक्स देशों के नेताओं और प्रासंगिक नवोदित बाजार और विकासशील  देशों के नेताओं ने  वार्ता में हिस्सा लिया।

वार्ता की मुख्य थीम है नये युग में वैश्विक विकास साझेदारी संबंधों की रचना करें, हाथ मिलाकर 2030 सतत विकास कार्यक्रम का कार्यान्वयन करें।

वार्ता में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि पिछली शताब्दी के 60 के दशक के अंत में वे चीन के पीले पठार के एक छोटे गांव में रहते थे और स्थानीय किसानों की मुसीबत जीवन स्थिति ने उन पर गहरी छाप छोड़ी थी। आधी सदी के बाद जब वे पुनः वहां गये और देखा कि वहां के किसानों के चेहरे पर मुस्कराहट थी। उन्हें गहन रूप से अहसास हुआ कि विकास करने से ही चीन सरकार सुखमय जीवन और शांत समाज के प्रति लोगों के सपने को साकार कर सकती है।

शी चिनफिंग ने जोर दिया कि यह एक चुनौतीपूर्ण युग है, और आशा से भरा एक युग भी है। हमें विश्व के विकास की प्रवृत्ति को साफ देखकर विश्वास को प्रगाढ़ करना चाहिए, ताकि वैश्विक विकास को आगे बढ़ाएं और समान समृद्धि वाले विकास ढांचे की रचना कर सकें।

 

रेडियो प्रोग्राम