चीन व “बेल्ट एंड रोड” से जुड़े देशों के बीच बौद्धिक संपदा लेआउट का दोतरफा सुदृढ़ीकरण

2022-06-24 11:48:49

चीनी राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा ब्यूरो ने हाल ही में वर्ष 2021 चीन व “बेल्ट एंड रोड” से जुड़े देशों के बीच पेटेंट सांख्यिकी संक्षिप्त रिपोर्ट जारी की। परिणाम से यह जाहिर हुआ है कि दोनों के बीच बौद्धिक संपदा लेआउट का दोतरफा सुदृढ़ीकरण प्राप्त हुआ है।

वर्ष 2021 में बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों में चीनी उद्यमों द्वारा प्रकाशित और अधिकृत पेटेंट आवेदनों की संख्या में वर्ष-दर-वर्ष क्रमशः 29.4 प्रतिशत और 15.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उधर चीन में बेल्ट एंड रोड के देशों से आविष्कार पेटेंट आवेदन और प्राधिकरण क्रमशः 7.7 प्रतिशत और 18.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

गौरतलब है कि उनमें से क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदार संबंध समझौता (आरसीईपी) के सदस्य देश "बेल्ट एंड रोड" के साथ चीनी उद्यमों के पेटेंट लेआउट के लिए मुख्य देश हैं। और वर्ष 2021 में बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों में चीनी उद्यमों द्वारा प्रकाशित पेटेंट आवेदनों में, डिजिटल संचार के क्षेत्र में पेटेंट आवेदनों की संख्या सबसे बड़ी है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम