ब्रिक्स सहयोग की नई यात्रा शुरू करें

2022-06-24 17:20:48

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 जून की शाम को पेइचिंग में ब्रिक्स देशों के 14वें शिखर सम्मेलन की ऑनलाइन अध्यक्षता की। पांच साल पहले यानी वर्ष 2017 में ब्रिक्स देशों के 9वें शिखर सम्मेलन का आयोजन चीन के श्यामन शहर में हुआ था। पांच साल बाद ब्रिक्स का शिखर सम्मेलन फिर एक बार चीन में आयोजित हुआ।

ब्रिक्स की स्थापना के बाद पिछले 16 सालों में अर्थव्यवस्था व व्यापार, राजनीतिक सुरक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में चीन का प्रस्ताव हमेशा ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग बढ़ाता रहता है। अब दुनिया में बड़ा परिवर्तन हो रहा है। ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष देश होने के नाते चीन ने अपना प्रस्ताव फिर से पेश किया, जिससे ब्रिक्स सहयोग और आगे बढ़ेगा।

अब दुनिया में तेजी से परिवर्तन हो रहा है, कोविड-19 महामारी अभी भी फैल रही है। मानव समाज के सामने अभूतपूर्व चुनौतियां मौजूद हैं। आर्थिक सहयोग ब्रिक्स व्यवस्था का आधार है। शिखर सम्मेलन के जरिए विकास और सहयोग के लिए विचार और योजना का प्रस्ताव पेश करना ब्रिक्स देशों का महत्वपूर्ण मिशन है। वर्तमान शिखर सम्मेलन में विकास पर ज्यादा ध्यान दिया गया। वैश्विक विकास पर उच्च स्तरीय वार्तालाप पर सभी लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ।

जैसा कि शी चिनफिंग ने कहा था कि विकास सभी मामलों के निपटारे की मुख्य कुंजी है। खुले व समावेशी, सहयोग और समान जीत वाले ब्रिक्स सिद्धांत के निर्देश में ब्रिक्स सहयोग साझे विकास की दिशा में बढ़ रहा है। बुनियादी संस्थापनों के निर्माण से तकनीकी नवाचार क्षेत्र तक विकास के जरिए ब्रिक्स सहयोग और लचीला बना रहा।

विश्व आर्थिक वृद्धि में ब्रिक्स देशों के योगदान का अनुपात कई सालों से 50 प्रतिशत से अधिक रहा। सहयोग की उपलब्धि सीधे महामारी के बाद विश्व आर्थिक पुनरुत्थान की गति पर प्रभाव डालती है। ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग की उपलब्धियों से उभरते बाजार देशों ने विकास की बाधाओं को दूर करने के उपाय और आर्थिक पुनरुत्थान की संभावना देखी।

शी चिनफिंग ने अपने वीडियो भाषण में कहा कि संकट अव्यवस्था के साथ बदलाव भी लाता है। अहम बात यह है कि इससे कैसे निपटा जाए। नई स्थिति में ब्रिक्स देशों को और खुले रवैये से सहयोग करना चाहिए। चीन ब्रिक्स देशों के साथ विश्व विकास पहल और वर्ष 2030 संयुक्त राष्ट्र अनवरत विकास कार्यसूची को बढ़ाना चाहता है। इसका उद्देश्य वैश्विक विकास समुदाय का निर्माण करना और शक्तिशाली, हरित और स्वस्थ विश्व विकास को बढ़ाना है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम