ब्रिक्स नव विकास बैंक सदस्य देशों के विकास में लगातार मदद देता रहेगा
2022-06-23 18:14:31
इस वर्ष चीन एक बार फिर ब्रिक्स का अध्यक्ष देश बना। साल 2015 में ब्रिक्स देशों के अल्पकालिक वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए सदस्य देशों ने संयुक्त रूप से ब्रिक्स नव विकास बैंक (न्यू डेवलपमेंट बैंक यानी एनडीबी) की स्थापना की। आज इस बैंक की स्थापना को 7 साल हो चुके हैं। चाइना मीडिया ग्रुप के अधीनस्थ सीजीटीएन की होस्ट थ्येन वेइ ने एनडीबी के वर्तमान अध्यक्ष, ब्राजील के मार्कोस ट्रॉयजो से इन्टरव्यू लिया। बातचीत में दोनों ने एनडीबी विकास के नए अवसर और भविष्य में बैंक के विकास पर चर्चा की।