वांग यी ने चीन में स्थित नये भारतीय राजदूत से भेंट की

2022-06-23 14:29:39

22 जून को चीनी स्टेट कॉसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने चीन स्थित नये भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत से भेंट की।

वांग यी ने कहा कि चीन व भारत को एक दिशा में आगे बढ़ना चाहिये, चीन-भारत संबंधों को बहाल करना चाहिये, और जल्द से जल्द स्थिर व स्वस्थ विकास के रास्ते में वापस लौटना चाहिये। पहला, हमें दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण रणनीतिक सहमतियों पर कायम रहना चाहिये। दूसरा, सीमा से जुड़े मामलों को द्विपक्षीय संबंधों में एक उचित स्थान पर रखकर वार्ता से इस का समाधान करना चाहिये। तीसरा, दोनों देशों के संबंधों में निरंतर रूप से सकारात्मक ऊर्जा डालते हुए मानवीय आदान-प्रदान से लाभ उठाकर लगातार आपसी सहयोग का विस्तार करना चाहिये। चौथा, बहुपक्षीय सहयोग का विस्तार करके एक साथ इस जटिल दुनिया का सामना करना और मानव के लिये ज्यादा सुन्दर भविष्य बनाना चाहिये।

रावत ने कहा कि भारत चीन के साथ आदान-प्रदान को मजबूत करना, मतभेदों का समाधान करना, आपसी विश्वास को बढ़ावा देना, और द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाना चाहता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम