13वीं सीपीपीसीसी का 22वां सम्मेलन संपन्न

2022-06-23 12:39:43

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन(सीपीपीसीसी) की 13वीं राष्ट्रीय कमेटी का 22वां सम्मेलन 22 जून को चीन की राजधानी पेइचिंग में संपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्यतः हरित, कम कार्बन और उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए समन्वय करने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।


 सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष वांग यांग ने समापन समारोह में भाषण देकर कहा कि हरित, कम कार्बन और उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देना चीन में आर्थिक और सामाजिक सतत विकास और चीनी राष्ट्र के निरंतर विकास को साकार करने का जरूरी रास्ता है। सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद चीन में पारिस्थितिकी पर्यावरण के संरक्षण में व्यापक परिवर्तन आए हैं, जो पारिस्थितिक सभ्यता पर शी चिनफिंग के विचार की वैज्ञानिक शक्ति को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करते हैं, और मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना को आगे बढ़ाने के एक बड़े देश की जिम्मेदारी को पूरी तरह से प्रदर्शित करते हैं।

 

वांग यांग ने जोर दिया कि चीन नये विकास की विचारधारा को लागू कर नवाचार से विकास को प्रेरित करने के रास्ते पर चलता रहेगा। चीन उत्सर्जन कटौती के साथ ऊर्जा सुरक्षा, अनाज सुरक्षा, उद्योग श्रृंखला की सुरक्षा को सुनिश्चित देगा, ताकि चीनी विशेषता वाले हरित कम कार्बन और उच्च गुणवत्ता वाले विकास के रास्ते पर चल सके।

रेडियो प्रोग्राम