“नए युग में तिब्बत के विकास और परिवर्तन” शीर्षक पत्रकार सम्मेलन आयोजित

2022-06-23 19:01:33

चीनी पत्रकार संघ ने 22 जून को 154वां पत्रकार सम्मेलन को ऑनलाइन रूप से आयोजित किया, जिस के दौरान चीनी तिब्बत विज्ञान अनुसंधान केंद्र के विशेषज्ञों ने "नए युग में तिब्बत के विकास और परिवर्तन" के विषय पर देसी- विदेशी पत्रकारों के साथ बातचीत की।

विशेषज्ञों का मानना है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में तिब्बती लोग शांतिपूर्ण मुक्ति और लोकतांत्रिक सुधार जैसी ऐतिहासिक प्रक्रियाओं से गुजरे हैं और यहाँ के समाज का नया चेहरा दिखाई दिया है। विशेष रूप से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस (नवम्बर 2012) के बाद से, तिब्बत ने नए युग में तिब्बत पर शासन करने के लिए पार्टी की रणनीति को पूरी तरह से लागू किया है, और दीर्घकालिक स्थिरता व उच्च गुणवत्ता वाले विकास को पूरी तरह से बढ़ावा देने के लिए एक नए रास्ते पर बढ़ रहा है।

इसके साथ ही तिब्बत के आर्थिक और सामाजिक विकास की एक विशिष्ट विशेषता है हरित विकास। तिब्बत के पारिस्थितिक पर्यावरण की सुरक्षा मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने से घनिष्ठ संबंधित है।

विशेषज्ञों ने तिब्बत के उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक और सामाजिक विकास और पारंपरिक संस्कृति पर पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम