विदेश मंत्रालय ने दिया चीन के मानवाधिकार कार्य में प्राप्त उपलब्धियों का परिचय

2022-06-21 20:28:19

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 21 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीन के मानवाधिकार कार्य में प्राप्त उपलब्धियों का परिचय दिया।

उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से लेकर अब तक, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा एकजुट रहते हुए चीनी लोगों को मानवाधिकारों की प्राप्ति, सम्मान, रक्षा और विकास करने के लिए नेतृत्व करती है, और सफलतापूर्वक युगात्मक प्रवृत्ति और चीनी राष्ट्रीय स्थिति के अनुरूप एक मानवाधिकार विकास पथ पर चल रही है।

वांग वनपिन के अनुसार, नए चीन की स्थापना (पहली अक्तूबर 1949) के बाद से लेकर अब तक, चीनी लोग ज्यादा व्यापक और पूर्ण लोकतांत्रिक अधिकारों का आनंद लेते हैं, और चीनी लोगों के मानवाधिकारों की अभूतपूर्व गारंटी दी जाती है। नए चीन की स्थापना की शुरुआत की तुलना में, चीन की प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय केवल कुछ दर्जन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 12,000 अमेरिकी डॉलर हो गई है, औसत जीवन प्रत्याशा 35 से बढ़कर 77.3 वर्ष हो गई है, और शिशु मृत्यु दर दो सौ हजारवें से 5.4 हजारवें तक घट गयी है।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन के मानवाधिकार कार्यों ने तेजी से विकास हासिल किया है, और साथ ही दुनिया के मानवाधिकार कार्यों के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

सुधार और खुलेपन के बाद से, चीन ने दुनिया की 70 प्रतिशत से अधिक गरीबी से पीड़ित आबादी को कम किया, जिससे दुनिया में गरीब लोगों की संख्या काफी कम हुई। चीन ने विकास के माध्यम से मानवाधिकारों को बढ़ावा देने, सहयोग के माध्यम से मानवाधिकारों को बढ़ावा देने, उपनिवेशवाद द्वारा छोड़े गए सवाल का समाधान करने, नस्लवाद और नस्लीय भेदभाव का विरोध करने, टीकों के न्यायसंगत वितरण को बढ़ावा देने और एकतरफा जबरदस्ती उपायों का विरोध करने जैसी कई पहलें प्रस्तुत कीं, चीन द्वारा प्रस्तुत "सभी मानवाधिकारों के आनंद में विकास का योगदान" वाले संकल्प को कई बार संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद द्वारा समीक्षा की गई है और अनुमोदित किया गया है, जिससे वैश्विक मानवाधिकार शासन को बढ़ावा देने में नई गति मिली है।

वांग वनपिन ने यह भी कहा कि किसी देश के मानवाधिकारों की स्थिति अच्छी है या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसके लोगों के हितों की रक्षा की जाती है या नहीं, और क्या लोगों के लाभ, खुशी और सुरक्षा की भावना को बढ़ाया जाता है या नहीं। यह किसी देश की मानवाधिकार स्थिति का परीक्षण करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानदंड है।

उन्होंने कहा कि एक दशक से अधिक समय तक हार्वर्ड विश्वविद्यालय के सर्वेक्षण में पाया गया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार के प्रति चीनी लोगों की संतुष्टि दर कई सालों में 90 प्रतिशत से ऊपर रही है। दुनिया की सबसे बड़ी जनसंपर्क परामर्श कंपनी एडेलमैन द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में सरकार में चीनी लोगों का विश्वास 91 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो 10 वर्षों में सबसे अधिक है, और दुनिया में पहले स्थान पर है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मतदान एजेंसी गैलप द्वारा जारी "2021 वैश्विक कानून और व्यवस्था रिपोर्ट" के मुताबिक, चीन 93 अंकों के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है, जो लगातार तीन वर्षों से बढ़ रहा है और दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक बन गया है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम