8वें चीन व भूमंडलीकरण मंच का राजदूत गोलमेज सम्मेलन आयोजित

2022-06-21 11:15:28

20 जून को चीन की राजधानी पेइचिंग में 8वें चीन व भूमंडलीकरण मंच की एक खास मंच के रूप में “महामारी के दौरान वैश्विक पुनरुत्थान:रुझान, चुनौती व मुकाबला” नामक एक राजदूत गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया। यूरोपीय संघ, अफ़्रीकी संघ, फ़्रांस, इटली, इंडोनेशिया, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड समेत 20 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों व चीन में स्थित विभिन्न देशों के राजदूतों ने इस सम्मेलन में भाषण दिया। उन्होंने संबंधित मुद्दों की चर्चा की और यह विचार पेश किया कि विभिन्न देशों व क्षेत्रों को हाथ में हाथ डालकर सहयोग करना और मिल-जुलकर एक दूसरे को मदद देनी चाहिये। साथ ही बहुपक्षवाद व भूमंडलीकरण पर कायम रहने के आधार पर वैश्विक पुनरुत्थान व विकास को मजबूत करना चाहिये। ग्लोबल थिंक टैंक के अध्यक्ष वांग ह्वेईयाओ ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की। चीनी जन विदेशी मैत्री संघ के अध्यक्ष लिन सोंगथ्येन और चीन में स्थित संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि सिद्धार्थ चटर्जी ने इस गतिविधि में भाग लिया और भाषण भी दिया।

लिन सोंगथ्येन ने भाषण देते समय कहा कि चीन ने जनता से केंद्रित विचार-धारा और अपने देश की वास्तविक स्थिति के आधार पर महामारी की रोकथाम व नियंत्रण के साथ आर्थिक व सामाजिक विकास करने की नीति अपनायी। जो वैश्विक आर्थिक विकास की मुख्य इंजन बन गया है। चीन ने वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान व विकास के लिये अपना विशेष योगदान दिया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम