चीन तथाकथित कानूनी तरीके से शिनच्यांग में जबरन बेरोजगारी पैदा करने की अमेरिकी कार्रवाई की निंदा और विरोध करता है

2022-06-21 20:38:09

अमेरिका तथाकथित कानूनी तरीके से चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश में जबरन बेरोजगारी पैदा करने की कोशिश कर रहा है, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 21 जून को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चीन इसकी कड़ी निंदा और दृढ़ विरोध करता है, और मजबूत कदम उठाकर चीनी उद्योगों और नागरिकों के कानूनी हितों की दृढ़ता के साथ रक्षा करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, चीन के शिनच्यांग में उद्योगों को दबाने के उद्देश्य से अमेरिकी विधेयक 21 जून से औपचारिक तौर पर लागू होगा।

वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका तथाकथित कानूनों के रूप में शिनच्यांग में जबरन बेरोजगारी पैदा करने की कोशिश कर रहा है और वैश्विक स्तर पर चीन से अलग होने को बढ़ा रहा है, इससे अमेरिकी आधिपत्य का सार उजागर हुआ है कि अमेरिका मानवाधिकार और नियमों की आड़ में मानवाधिकार और नियमों को नष्ट कर रहा है। अगर वह युगात्मक प्रवृत्ति के खिलाफ चलता है तो उसका असफल होना तय है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम