चीनी रेलवे का नया रूप :कई नए स्टेशन और नई लाइनें चालू

2022-06-20 17:00:34

20 जून को चीनी राष्ट्रव्यापी रेलवे ने ट्रेन का नया नक्शा लागू किया। मध्य चीन में हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के विस्तार, गुणवत्ता में सुधार और कई नए स्टेशन व लाइनें खोले जाने के चलते, राष्ट्रीय रेल यात्री और माल ढुलाई क्षमता और उन्नत हुई है।

20 जून को, पेइचिंग-क्वांगचो हाई-स्पीड रेलवे के पेइचिंग से वुहान तक वाले खंड को 350 किलोमीटर प्रति घंटे के उच्च मानक पर सामान्यीकृत और संचालित किया गया, पेइचिंग और वुहान के बीच सबसे कम चलने का समय घटाकर 3 घंटे 48 मिनट कर दिया गया है। इसके अलावा, मध्य चीन के कई शहरों के बीच हाई-स्पीड रेलवे के यात्रा समय को भी और कम किया गया।

राजधानी पेइचिंग में, एशिया के सबसे बड़े रेलवे हब यानी पेइचिंग फंगथाई स्टेशन की सेवा 20 जून को औपचारिक तौर पर शुरू हुई, यह इसका द्योतक है कि चीन ने रेलवे निर्माण में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

उधर, दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक और हाई-स्पीड रेलवे का यातायात शुरू हुआ। यह है हनान प्रांत की राजधानी चंगचो से छोंगछिंग शहर तक रेलवे का श्यांगयांग से वानचो तक का भाग, इससे चंगचो से छोंगछिंग तक हाई-स्पीड रेलवे पूर्ण संचालन हासिल हुआ है। इस रेल-लाइन की कुल लंबाई 1068 किलोमीटर दूर है, जो हनान प्रांत, हूपेइ प्रांत और छोंगछिंग शहर से गुजरती है।  

चीनी राष्ट्रीय रेलवे ग्रुप कंपनी के संबंधित व्यक्ति के अनुसार, नए स्टेशनों और नई लाइनों के खुलने और संचालन से पूरे देश में क्षेत्रीय रेलवे परिवहन क्षमता में काफी सुधार होगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम