विदेश मंत्रालय: असांजे का मामला एक आईना है, जो दिखाता है कि अमेरिका और ब्रिटेन कितने पाखंडी हैं!

2022-06-20 19:18:02

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 जून को ब्रिटिश गृह सचिव ने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के अमेरिका के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी। इसको लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 20 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जूलियन असांजे का मामला एक दर्पण है, और यह दर्शाता है कि अमेरिका और ब्रिटेन "प्रेस स्वतंत्रता" को बनाए रखने के लिए कितने पाखंडी हैं।

वांग वनपिन ने कहा कि ब्रिटेन ने असांजे को गिरफ्तार करने और प्रत्यर्पित करने के लिए अमेरिका के साथ सहयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, और संबंधित प्रक्रियाओं को शीघ्रता से बढ़ावा दिया। यह पूरी तरह से अमेरिका के साथ अपने विशेष संबंध बनाए रखने के लिए ब्रिटेन की तथाकथित वफादारी तथा अमेरिका और ब्रिटेन के असांजे जैसे विशिष्ट व्यक्तियों के "अंतरराष्ट्रीय दमन" को अंजाम देने के तथ्यों को दर्शाता है।

वांग वनपिन ने कहा कि असांजे द्वारा स्थापित "विकीलीक्स" वेबसाइट ने अमेरिका द्वारा शुरू किए गए अफगानिस्तान और इराक में युद्ध के बारे में बड़ी मात्रा में गुप्त जानकारी का खुलासा किया, और इस तथ्य को उजागर किया कि यूएस सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) ने नेटवर्क हैकिंग हमलों को अंजाम दिया। इस कारण से अमेरिका सरकार ने एक दशक से भी अधिक समय से यौन उत्पीड़न, जासूसी और कंप्यूटर दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं, और गुप्त निगरानी, वैश्विक गतिविधियों और पर्दे के पीछे के सौदों के माध्यम से असांजे को दबाना जारी रखा है।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम