चीनी युवाओं में लोकप्रिय उत्पाद

2022-06-18 15:43:10

हाल में चीन के विभिन्न ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर "618" (18 जून) मिड-ईयर शॉपिंग प्रमोशन धूमधाम से चल रहा है। उपभोक्ता रुझान रिपोर्ट के अनुसार फ्रिसबी, स्मार्ट शौचालय, गेमिंग कुर्सी, फुट मसाज मशीन आदि उत्पाद युवा उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय होने लगे हैं।

चीनी इंटरनेट सूचना केंद्र ने साल की शुरूआत में चीन में इंटरनेट विकास पर 47वीं सांख्यिकीय रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार दिसंबर 2020 तक चीन में ऑनलाइन शॉपिंग उपभोक्ताओं की संख्या 78 करोड़ 20 लाख तक जा पहुंची। वर्ष 2020 में चीन में ऑनलाइन खुदरा बिक्री 117 खरब 60 अरब युआन रही। चीन लगातार आठ सालों से दुनिया में सबसे बड़ा ऑनलाइन खुदरा बाजार बन गया है। 80 प्रतिशत से अधिक ऑनलाइन उपभोक्ताओं की उम्र 22 से 40 साल के बीच है, जिसमें महिलाओं का अनुपात आधे से ज्यादा है।

युवा उपभोक्ता अपना जीवन स्तर उन्नत करने के साथ माता-पिता को याद भी करते हैं। मालिश मशीन, एंटी-ब्लू लाइट रीडिंग ग्लास और दर्द से राहत पैच आदि उत्पाद भी लोकप्रिय हैं। युवा लोग इन उत्पादों से माता-पिता के प्रति प्यार दिखाते हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम