इस साल ब्रिक्स का चीनी साल है : चीनी विदेश मंत्रालय

2022-06-17 17:25:20

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि इस साल सही माइने में ब्रिक्स का चीनी साल है।विभिन्न पक्षों के समर्थन से अध्यक्ष देश होने के नाते चीन ने अब तक 70 से अधिक बैठकों व कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया है और अनेक क्षेत्रों में ब्रिक्स सहयोग को आगे बढ़ाया है।

प्रवक्ता ने इस साल ब्रिक्स गतिविधियों की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि ये ठोस सहयोगी उपलब्धियां राजनीतिक सुरक्षा,आर्थिक, व्यापारिक व वित्तीय क्षेत्र ,सांस्कृतिक आदान प्रदान ,निरंतर विकास और सार्वजनिक स्वास्थ्य में फैले हुए हैं ,जिस ने ब्रिक्स देशों के नेताओं की 14वीं बैठक के लिए मजबूत नींव डाली है ।

उन्होंने कहा कि चीन ब्रिक्स के अन्य सदस्यों और व्यापक नवोदित बाजार देशों और विकासशील देशों के साथ ब्रिक्स साझेदारी निर्माण गहराने और अधिक ऊंचे ,अधिक बड़े दायरे में ब्रिक्स प्लस सहयोग पर विचार करने को तैयार है ताकि वैश्विक विकास में ब्रिक्स की अधिक शक्ति और अस्थिर विश्व में अधिक सकारात्मक शक्ति डाली जाए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम