दुनिया में पहला रेगिस्तानी रेलवे लूप पैदा हुआ

2022-06-17 16:19:03

यात्रियों से भरी 5818 ट्रेन 16 जून को चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के रोछ्यांग काउंटी के लिए हथ्येन स्टेशन से रवाना हुई। इससे जाहिर है कि दुनिया में पहला रेगिस्तानी रेलवे लूप पैदा हुआ।

हथ्येन-रोछ्यांग रेलवे की कुल लंबाई 825 किलोमीटर है और डिजाइन गति 120 किलोमीटर है। रेलवे लाइन के कुल 22 स्टेशन हैं। रेलवे के जरिए कपास, अखरोट और लाल खजूर आदि स्थानीय विशेष उत्पाद चीन के अन्य क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सकेंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम