मई में चीनी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का संचालन बहाल की गति को दर्शाता है

2022-06-15 18:05:41

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 15 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार मई में चीन की अर्थव्यवस्था ने धीरे-धीरे महामारी के प्रतिकूल प्रभाव को दूर किया, उत्पादन की मांग धीरे-धीरे दुरुस्त हुई, रोजगार की कीमतें आम तौर पर स्थिर रहीं, और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था ने सुधार की गति देखी।

   निवेश को स्थिर करने और खपत को बढ़ावा देने की नीतियों के प्रभाव में बाजार की मांग में धीरे-धीरे सुधार जारी है। मई मेंउपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री में 6.7% की गिरावट आई। विदेशी व्यापार के आयात और निर्यात में काफी तेजी आई है, और शहरी सर्वेक्षण में बेरोजगारी दर में गिरावट आई है। मई मेंमाल के कुल आयात और निर्यात में 9.6% की वृद्धि हुई। जैसे-जैसे महामारी धीरे-धीरे नियंत्रण में आती है और विकास को स्थिर करने की नीति लागू होती है, उद्यमों के काम और उत्पादन को फिर से शुरू करने में तेजी आती है।

  (वनिता)

रेडियो प्रोग्राम