अमेरिका दूसरे देश की जनता के जीवन मरण का ख्याल नहीं रखताः चीनी विदेश मंत्रालय

2022-06-15 18:09:07

हाल ही में अमेरिका ने अफगानिस्तान से हटने के समय दो अफगान व्यक्तियों के विमान से गिरकर मरने की घटना की जांच का परिणाम घोषित किया ।इस के अनुसार अमेरिकी विमान के चालक दल ने संबंधित नियमों का पालन किया था ।इस के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 15 जून को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि संबंधित अमेरिकी व्यक्तियों का सजा से छूटना खबर नहीं है ।हम ने कई ऐसे मामले देखे हैं ।  

ध्यान रहे पिछले अगस्त में अफगानिस्तान से हटने के समय एक अमेरिकी सेना का सी-17 परिवहन विमान ने जल्दबादी से उड़ान भरी ,जिस से कम से कम दो अफगान व्यक्तियों ने विमान से गिर कर जान गंवायी।

 

संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कई उदाहरणों का हवाला देकर बताया कि एक एक निर्दय मामलों ने हमें बताया कि अमेरिका दूसरे देश की जनता के जीवन मरण का ख्याल नहीं रखता और दूसरे देश की जनता के मानवाधिकार की अनदेखी करता है ।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रभुत्व लंबे समय तक नहीं बना रहेगा ।न्याय निश्चय ही एक दिन आएगा ।दूसरे देशों की जनता के मानवाधिकार का उल्लंघन करने वाले अमेरिका के अपरोध को निश्चय ही सजा मिलेगी ।(वेइतुंग) 

 

रेडियो प्रोग्राम