चीन के निवेश का नियंत्रण अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था और नियम को बर्बाद करना है :चीनी विदेश मंत्रालय

2022-06-14 17:14:16

अमेरिका के दो राजनीतिक दलों के सांसदों ने हाल ही में चीन के निवेश को नियंत्रित करने पर सहमति बनायी है।इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांगवनपिन ने 14 जून को हुई नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि अमेरिका की इस कार्रवाई ने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक व्यवस्था और व्यापार नियमों को बर्बाद किया है,जो वैश्विक व्यावसायिक चेन और सप्लाई चेन के लिए गंभीर खतरा है।  

 

ध्यान रहे अमेरिका के दो बड़े दलों के सासंदों ने हाल ही में एक विधेयक पर सहमति संपन्न की।इस विधेयक में अमेरिकी सरकार को कई अरब अमेरिकी डॉलर लागत चीनी निवेश को रोकने का अधिकार दिया जाएगा।

 

वांगवनपिन ने कहा कि चीन हमेशा अमेरिका का राष्ट्रीय सुरक्षा धारणा का दुरुपयोग करने का विरोध करता है।अमेरिकी राजनीतिज्ञों द्वारा चीन और अमेरिका के बीच सामान्य आर्थिक व व्यापारिक सहयोग में अकारण बाधा डालने से चीन के विकास का कदम नहीं रोका जा सकता।अंत में वह खुद विकास के मौके से चूक जाएगा।

 

वांगवनपिन ने बल दिया कि खुलेपन और समावेश युग कीमुख्यधारा है। चीन के खुलेपन का विस्तार होता रहेगा।चीन में निवेश करने का मतलब भविष्य में निवेश करना है।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम