चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों में कठिनाइयों का सही और गलत बहुत स्पष्ट है: चीनी विदेश मंत्रालय

2022-06-14 17:11:00

 ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री ने 14 जून को कहा कि चीन को चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को सुधारने के लिए ऑस्ट्रेलिया पर प्रतिबंध हटा देना चाहिए।ऑस्ट्रेलिया चीन के साथ बातचीत का स्वागत करता है। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांगवनपिन ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों ने जिन कठिनाइयों का सामना कियाहै, उन के सही और गलत के बारे में बहुत स्पष्ट है। चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के विकास पर चीन का रूख हमेशा स्पष्ट रही है।

   14 जून को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में वांगवनपिन ने संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पक्ष को आपसी सम्मान, एक दूसरे के लाभ और समान जीत के सिद्धांत के आधार पर चीन के साथ संबंध को संभालना चाहिए, चीन-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देना चाहिए।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम