ब्रिक्स देश संयुक्त रूप से विकास को बढ़ावा देते हैं

2022-06-14 16:16:27

चीन अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संस्थान के विकासशील देशों के संस्थान के निदेशक, छिंगह्वा विश्वविद्यालय के "ब्रिक्स इकोनॉमिक थिंकटैंक" के वरिष्ठ अनुसंधान अध्ययनकर्ता वांग योमिंग ने हाल ही में चीनी समाचार एजेंसी शिंगह्वा को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि नवोदित बाजारों और विकासशील देशों के प्रतिनिधियों के रूप में विकास प्राप्त करने में ब्रिक्स देशों का प्रदर्शन प्रभावशाली होगा।

वांग योमिंग ने कहा कि गरीबी उन्मूलन, खाद्य सुरक्षा, महामारी और टीके, विकास वित्त पोषण, जलवायु परिवर्तन और हरित विकास, औद्योगीकरण, डिजिटल अर्थव्यवस्था, कनेक्टिविटी और अन्य क्षेत्रों में ब्रिक्स सहयोग विकासशील देशों की विकास मांगों को पूरा करता है।

वांग योमिंग का विचार है कि चीन ने "ब्रिक्स+" की अवधारणा को प्रस्तुत किया,जिस से यह जाहिर है कि ब्रिक्स देश विकासशील देशों की मांगों और हितों को कभी नहीं भूलते हैं। इसके अलावा ब्रिक्स सहयोग ने पर्यावरण स्वच्छता और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं।ब्रिक्स सहयोग तंत्र बहुपक्षवाद का अभ्यास करने के लिए एक मॉडल भी है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम