विभिन्न सभ्यताओं और धर्मों के बीच पारस्परिक सम्मान और समानतापूर्ण सहअस्तित्व रहना चाहिएः चीनी विदेश मंत्रालय

2022-06-13 18:35:13

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद को लेकर एक कथन से भारत के मुस्लिम समुदाय और ईस्लामी देशों में जबरदस्त असंतोष पैदा हुआ है। इस से जुड़े एक सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने बताया कि हम ने संबंधित रिपोर्ट पर ध्यान दिया है ।आशा है कि संबंधित घटनाक्रम का समुचित निपटारा किया जाएगा ।

 

चीनी प्रवक्ता ने कहा है कि चीन का हमेशा से पक्ष रहा है कि विभिन्न सभ्यताओं और धर्मों को पारस्परिक सम्मान करना और समानतापूर्ण सहअस्तित्व रहना ,घमंड और पूर्वाग्रह छोड़कर अपनी सभ्यता तथा अन्य सभ्यता के बीच मौजूद अंतर की पहचान गहराना और विभिन्न सभ्यताओं के वार्तालाप और सौहार्द को बढ़ाना चाहिए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम