चीन पर कालिख पोतने से अमेरिका का खतरनाक इरादा जाहिर हुआ

2022-06-13 18:30:20

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने चीन पर कालिख पोतने की बात कही, जिसके जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 13 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका बार बार झूठ फैलाकर चीन पर कालिख पोतने की कोशिश करता है। इससे अमेरिका का सही और गलत भड़काने का खतरनाक इरादा और प्रभुत्व का सच्चा चेहरा देखा जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने हाल में शांगरीला वार्ता में भाषण देते हुए कहा कि पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर में चीन की कार्रवाई और जबरदस्त है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका एक चीन की नीति पर कायम रहता है। अमेरिका मुकाबला और मुठभेड़ नहीं चाहता है।

इसकी चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि थाईवान जलडमरुमध्य में शांति और स्थिरता के सामने मौजूद सबसे खतरा थाईवान की स्वाधीनता की पक्षधर और अमेरिका के समर्थन से आता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम