अमेरिका द्वारा थाईवान को हथियार बेचने का विरोध करता है चीन

2022-06-10 16:39:55

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता थान खेफेई ने 9 जून को अमेरिका द्वारा थाईवान को हथियार बेचने की बात को लेकर कहा कि अमेरिका की इस कार्रवाई ने चीन के अंदरूनी मामलों में धृष्ठतापूर्वक हस्तक्षेप किया है, चीन की प्रभुसत्ता और सुरक्षा हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है और थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों की शांति और स्थिरता को क्षति पहुंचायी है। चीन इसका जबरदस्त विरोध करता है और असंतोष भी प्रकट करता है।

रिपोर्ट है कि अमेरिका सरकार ने 8 जून को थाईवान को हथियार बेचने की एक नयी योजना की अनुमति दी। इसकी चर्चा में थान खेफेई ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीन के थाईवान को हथियार बेचने और सैन्य तकनीक समर्थन देने से एक चीन के सिद्धांत और चीन-अमेरिका तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का उल्लंघन किया गया है। चीन ने जोर दिया कि थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अखंडनीय भाग है। चीन अमेरिका से तुरंत उपरोक्त हथियार बिक्री योजना को रद्द कर थाईवान को सैन्य संपर्क को बंद करने का आह्वान करता है। चीनी जन मुक्ति सेना बाहरी शक्तियों के थाईवान मामले में हस्तक्षेप करने और थाईवानी स्वाधीनता का समर्थन करने की किसी भी कार्रवाई का विरोध करेगी और देश की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करेगी।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम