मई में चीन की सीपीआई व पीपीआई के आंकड़े जारी

2022-06-10 17:55:03

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 10 जून को वर्ष 2022 के मई के सीपीआई और पीपीआई का आंकड़ा जारी किया। इसके प्रति सांख्यिकी ब्यूरो के नगर विभाग की वरिष्ठ सांख्यिकीविद तोंग लीज्वेन ने उन आंकड़ों का विश्लेषण किया।

उनके अनुसार मई महीने में चीन में महामारी की रोकथाम व नियंत्रण की स्थिति बेहतर हो रही है। उपभोग बजार में आपूर्ति मुख्य तौर पर पर्याप्त है। सीपीआई अप्रैल से कम हुई, और गत वर्ष की इसी अवधि से वृद्धि स्थिर रही।

अप्रैल की अपेक्षा सीपीआई में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि से 0.2 प्रतिशत की गिरावट हुई। उनमें खाद्य कीमतों में अप्रैल की 0.9 प्रतिशत की वृद्धि से 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई। जिस कारण से सीपीआई में 0.24 प्रतिशत की गिरावट हुई। गैर-खाद्य कीमतों में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो अप्रैल की तुलना में 0.1 प्रतिशत कम है, जिससे सीपीआई में लगभग 0.06 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मई में चीन के विभिन्न क्षेत्रों व विभिन्न विभागों ने महामारी की रोकथाम व नियंत्रण के साथ आर्थिक व सामाजिक विकास को अच्छी तरह से समन्वय करके प्रमुख औद्योगिक श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला के सुचारू व स्थिर संचालन को सुनिश्चित किया। जिससे पीपीआई में अप्रैल और गत वर्ष की इसी अवधि की अपेक्षा दोनों में गिरावट हुई।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम