छाओचो कढ़ाई मास्टर खांग हुइ फांग की कहानी

2022-06-09 14:48:45

छाओचो कढ़ाई मास्टर खांग हुइ फांग की कहानी

दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत के छाओचो शहर में कढ़ाई मास्टर खांग हुइ फांग का बड़ा नाम है ।छाओ चो कढ़ाई वर्ष 2006 में पहले जत्थे की राष्ट्रीय अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल  हुई।छाओ चो कढ़ाई में खांग हुइ फांग ने 60 से अधिक साल बिताये है ।

 खांग हुइ फांग ने मीडिया को बताया कि कढ़ाई वास्तव में एक ऊबाऊ काम है ।दिन भर सुई पिरोने की जरूरत होती है।एक अच्छी कृति के लिए बहुत समय और मेहनत लगती है ।अगर आप दिल से कढ़ाई को प्यार नहीं करते ,तो आप इस पर कायम नहीं रह सकते ।

 एक साल में सजीव गोल्ड फिश की कढ़ाई के लिए तत्कालीन पचास वर्ष की आयु से अधिक खांग हुइ फांग अकसर मछली बाजार जाकर गोल्ड फिश को बारीकी से निहारती थी ।बाद में उन की गोल्ड फिश से जुड़ी रचना को दूसरे शनचन अंतरराष्ट्रीय कला मेले में स्वर्ण पदक पुरस्कार मिला ।

खांग हुइ फांग ने अब 300 से अधिक शिष्य प्रशिक्षित किए हैं ।उन्होंने बताया कि इस प्राचीन कला का प्रचार-प्रसार उन की सब से बड़ी अभिलाषा है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम