ब्रिक्स देश स्मार्ट कस्टम में सहयोग बढ़ाएंगे

2022-06-08 10:51:26

इस साल ब्रिक्स देशों के कस्टम प्रमुखों की बैठक 7 जून को वीडियो लिंक के जरिये आयोजित हुई, जिसमें पाँच देशों के कस्टम प्रमुखों ने कहा कि वे मिलकर स्मार्ट कस्टम के निर्माण में सहयोग बढ़ाएंगे और कस्टम के क्षेत्र में ब्रिक्स देशों की उच्च गुणवत्ता वाली साझेदारी मजबूत करेंगे।

 

इस बैठक की उपलब्धियों का दस्तावेज भी पारित किया गया और फैसला लिया गया कि इस अक्तूबर में चीन के शामन शहर में स्थित ब्रिक्स देशों के कस्टम प्रशिक्षण केंद्र में कस्टम क्षमता निर्माण पर एक रणनीतिक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।

 

चीनी कस्टम के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021 में चीन और ब्रिक्स के अन्य सदस्य देशों के बीच व्यापार की कुल रकम 4 खरब 90 अरब 42 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही, जो गतवर्ष की समान अवधि से 39.2 प्रतिशत बढ़ी। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम