चीनी केंद्रीय बैंक बिक्स के विभिन्न पक्षों के साथ वित्तीय सहयोग गहराएगा

2022-06-07 10:13:03

चीनी केंद्रीय बैंक के महानिदेशक यी कांग ने 6 जून को कहा कि वित्तीय सहयोग ब्रिक्स देशों के समग्र सहयोग का एक अहम भाग है। चीनी केंद्रीय बैंक विभिन्न पक्षों के साथ ब्रिक्स के वित्तीय सहयोग को गहराएगा, समग्र आर्थिक व वित्तीय नीतियों के समन्वय को मजबूत करेगा, वैश्विक आर्थिक प्रशासन में निरंतर सुधार करेगा और एकसाथ वैश्विक आर्थिक बहाली तथा गुणवत्ता विकास को आगे बढ़ाएगा।

उस दिन ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के महानिदेशकों की दूसरी वीडियो बैठक हुई, जिसमें यी कांग ने कहा कि ब्रिक्स देशों के विभिन्न पक्षों की समान कोशिशों से ब्रिक्स देशों के वित्तीय सहयोग में सकारात्मक प्रगति प्राप्त हुई है, जिसने 14वीं ब्रिक्स शिखर बैठक के लिए एक लाभकारी स्थिति तैयार की है।

इस बैठक में ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के महानिदेशकों का संयुक्त बयान पारित किया गया। विभिन्न पक्ष सीआरए तंत्र सुधारने और उसके लचीलापन की उन्नति पर सहमत हुए। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम