तिब्बत दुनिया में सबसे अच्छी पर्यावरणीय गुणवत्ता वाले क्षेत्रों में से एक है

2022-06-04 18:13:24

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पारिस्थितिकी और पर्यावरण ब्यूरो ने 2 जून को तिब्बती पारिस्थितिक पर्यावरण की स्थिति पर 2021 विज्ञप्ति जारी किया। इसमें जल, हवा, ध्वनि, मिट्टी, विकिरण, घास के मैदान, वन, आर्द्रभूमि, जैव विविधता, और प्राकृतिक रिजर्व आदि की बुनियादी स्थिति शामिल है। विज्ञप्ति के अनुसार 2021 में तिब्बत का समग्र पारिस्थितिक पर्यावरण गुणवत्ता स्थिर रहा और तिब्बत फिर भी दुनिया में सर्वोत्तम पारिस्थितिक पर्यावरण गुणवत्ता वाले क्षेत्रों में से एक है।

विज्ञप्ति बताता है कि 2021 में तिब्बत में प्रमुख नदियों और झीलों की पानी की गुणवत्ता समग्र रूप से अच्छी रही, जो राज्य द्वारा निर्धारित संबंधित जल क्षेत्रों के लिए पर्यावरणीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है।

उधर, तिब्बत में समग्र वायु गुणवत्ता उत्कृष्ट बनी हुई। 2021 में, छिंगहाई-तिब्बत रेलवे के आसपास पीएम 2.5, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, पीएम 10 और कार्बन मोनोऑक्साइड की वार्षिक औसत सांद्रता प्रथम श्रेणी के मानक तक पहुंची। चुमुलांगमा शिखर (एवरेस्ट) क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की उत्कृष्ट स्थिति बनी रही और प्रथम श्रेणी के मानक तक पहुंची। ल्हासा शहर में वायु गुणवत्ता द्वितीय श्रेणी के मानक तक जा पहुंची और अच्छे दिनों का अनुपात 100 प्रतिशत है।

विज्ञप्ति से पता चलता है कि तिब्बती मृगों की संख्या 20वीं शताब्दी में सबसे कम स्तर यानी 70 हजार से बढ़कर 3 लाख से अधिक हो गई है। जंगली याक की संख्या 20वीं शताब्दी में लगभग 10 हजार से बढ़कर 20 हजार से अधिक हो गई है। काली गर्दन वाली क्रेन की संख्या 20वीं सदी में 3 हजार से बढ़कर 10 हजार से अधिक हो गयी। अन्य विलुप्त होती प्रजातियों की संख्या में स्पष्ट वृद्धि हुई।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम