चीनी पारंपरिक ड्रैगन बोट त्योहार का मजा लें
3 जून को, चीनी पारंपरिक पंचांग का पांचवें महीने का पांचवां दिन है, जो चीनी पारंपरिक त्योहार ड्रैगन बोट त्योहार (चीनी भाषा में तुआनवु त्योहार) है। यह त्योहार युद्धरत राज्य काल में देशभक्त कवि छुय्वेन की स्मृति में मनाया जाने वाला त्योहार है, जिसका इतिहास 2500 वर्ष से अधिक पुराना है। चीन में चार बड़े पारंपरिक त्योहार यानी ड्रैगन बोट त्योहार, पूर्वज पूजा त्योहार, मध्य शरद त्योहार और वसंत त्योहार होते हैं।
ड्रैगन बोट त्योहार के दिन चीन में विभिन्न स्थलों में रंगारंग गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। चोंगज़ी खाना, ड्रैगन बोट प्रतियोगिता चलाना, पाउच पहनना, दरवाजे पर आईछाई घास (वर्मवुड) लटकाना, पूर्वजों की पूजा करना आदि शामिल हैं। रंगारंग गतिविधियों से लोगों के आशीर्वाद का स्वागत करने, बुरी आत्माओं को दूर भगाने, और आपदाओं को खत्म करने की कामना व्यक्त की जाती है।