चीन ने 9 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया

2022-06-02 16:10:50

2 जून को दोपहर 12 बजे चीन ने शीछांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर में छांगचेंग 2सी वाहक रॉकेट से सफलतापूर्वक चीली तारामंडल 01 समूह को लॉन्च किया और 9 उपग्रहों ने पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया। प्रक्षेपण कार्य सफल रहा।

बता दें कि उपग्रहों के इस समूह का प्रयोग मुख्य रूप से स्मार्ट वाहनों की भविष्य की यात्रा सेवा, वाहन/मोबाइल फोन उपग्रह संपर्क समेत प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और समुद्री पर्यावरण संरक्षण सामाजिक कल्याणकारी अभियान की गारंटी में किया जाएगा।

यह मिशन छांगचेंग वाहक रॉकेटों की 422वीं उड़ान है।

(मीनू)


रेडियो प्रोग्राम