“खुनलोंग” ने अपनी पहली उड़ान भरी
31 मई को चीन द्वारा स्वनिर्मित बड़े पैमाने पर अग्निशमन और जल बचाव वाला उभयचर विमान "खुनलोंग" एजी600 ने दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत के चुहाई चिनवान हवाई अड्डे से उड़ान भरी और लगभग 20 मिनट तक हवा में उड़ान भरने के बाद वह सुरक्षित रूप से उतरा। विमान की अच्छी स्थिति है और ऑपरेटिंग सिस्टम सामान्य है, और विभिन्न सिस्टम स्थिर रूप से संचालित हैं।
बताया गया है कि खुनलोंग एजी600 विमान चीन की आपातकालीन बचाव प्रणाली और राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा की रोकथाम और नियंत्रण प्रणाली के निर्माण की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिये विकसित एक प्रमुख विमानन उपकरण है। यह चीन में पहली बार नागरिक उड़ान योग्यता मानकों के अनुसार विकसित बड़े पैमाने वाला विशेष विमान है।
चीनी विमानन उद्योग ग्रुप के अधिकारी ने कहा कि खुनलोंग एजी600 का अधिकतम वजन 60 टन और अधिकतम जल वहन क्षमता 12 टन है। योजना के अनुसार 2023 में उसकी अग्निशमन कार्य करने की शक्ति होगी और इसे व्यावहारिक अनुप्रयोग में लगाया जाएगा। (मीनू)