चीन-अमेरिका संबंध और खराब नहीं होना चाहिए- वांग यी

2022-06-01 18:30:58

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 31 मई को "किसिंजर और चीन-अमेरिका संबंध" पर संगोष्ठी में एक वीडियो भाषण दिया।

वांग यी ने कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों का मौजूदा माहौल बहुत ही असामान्य है, और अमेरिका की अत्यधिक चिंता पूरी तरह से अनावश्यक है। चीन का प्रमुख कार्य स्वयं को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना और बेहतर जीवन के लिए लोगों की इच्छा को संतुष्ट करना है। यदि अमेरिका आँख मूंदकर चीन-अमेरिका संबंधों को महान शक्ति प्रतिस्पर्धा के साथ परिभाषित करता है और "आप हारते हैं, मैं जीतता हूं" को नीतिगत लक्ष्य के रूप में लेता है, तो यह केवल चीन और अमेरिका को टकराव और संघर्ष में धकेल देगा, जिससे दुनिया में विभाजन और उथल-पुथल पैदा होगी।

वांग यी ने यह भी कहा कि चीन-अमेरिका संबंध और खराब नहीं होना चाहिए, अब  सही चुनाव किया जाना जरूरी है।

पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर के 99वें जन्मदिन के अवसर पर चीनी जन विदेश मामला संस्थान द्वारा "किसिंजर और चीन-अमेरिका संबंध" संगोष्ठी ऑनलाइन आयोजित की गई थी।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम