शी चिनफिंग ने जाम्बिया के राष्ट्रपति के साथ फोन वार्ता की

2022-06-01 16:43:57

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 31 मई को जाम्बिया के राष्ट्रपति हाकेंडे हिचिलेमा के साथ फोन पर बातचीत की।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और ज़ाम्बिया पारंपरिक मित्रवत "सभी मौसमों के अनुरूप" दोस्त हैं, और चीन व जाम्बिया की दोस्ती अटूट है। पिछले एक साल में चीन-जाम्बिया संबंधों के विकास का सकारात्मक रुझान बना रहा है। द्विपक्षीय व्यापार की मात्रा नयी ऊंचाई पर पहुंच गई है। जाम्बिया अफ्रीकी देश बन गया है जो चीन से सबसे अधिक प्रत्यक्ष निवेश आकर्षित करता है। दोनों देशों के बीच सहयोग की बड़ी निहित शक्ति और उज्ज्वल संभावनाएं हैं। चीन चीन-जाम्बिया संबंधों को बहुत महत्व देता है, और जाम्बिया के साथ दोनों देशों की दोस्ती को मजबूत और गहरा करने और द्विपक्षीय संबंधों को  और उच्च स्तर और व्यापक क्षेत्रों में आगे बढ़ाने को तैयार है।

शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को रणनीतिक दृष्टिकोण से द्विपक्षीय संबंधों को समझने का पालन करना चाहिए, एक-दूसरे के मूल हितों से संबंधित मुद्दों पर एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए, अंतर-पार्टी आदान-प्रदान को मजबूत करना चाहिए और राज्य शासन के अनुभवों को साझा करना चाहिए। साथ ही, रणनीतिक संपर्क और नीतिगत संयोजन को मजबूत करना, विभिन्न क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग को गहरा करना, जाम्बिया के और अधिक वस्तुओं, विशेष रूप से उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उत्पादों के चीनी बाजार में प्रवेश को बढ़ाना और महामारी विरोधी सहयोग को मजबूत करना आवश्यक है। तंजानिया-ज़ाम्बिया रेलवे की भावना का विकास करते हुए उसे नए युग का अर्थ देना चाहिए, ताकि तंजानिया-ज़ाम्बिया रेलवे इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण परिवहन चैनल बन जा सके।

शी चिनफिंग ने जोर देकर कहा कि चीन और जाम्बिया दोनों विकासशील देश हैं। जाम्बिया समेत अफ्रीकी देशों के साथ एकजुटता और सहयोग विकसित करना चीन का दीर्घकालिक और दृढ़ रणनीतिक विकल्प है। दोनों पक्षों को स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करना चाहिए, अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय को मजबूती से बनाए रखना चाहिए, और संयुक्त राष्ट्र पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय प्रणाली और अंतरराष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को दृढ़ता से बनाए रखना चाहिए। चीन अफ्रिका के साथ "बेल्ट एंड रोड" के उच्च गुणवत्ता वाले सह-निर्माण को बढ़ाने, स्वास्थ्य व चिकित्सा, गरीबी उन्मूलन और कृषि, व्यापार और निवेश, हरित विकास और डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने को तैयार है, ताकि अफ्रीका को आर्थिक बहाली और सतत विकास हासिल करने में मदद मिल सके और नए युग में चीन-अफ्रिका साझे भाग्य समुदाय के निर्माण को बढ़ावा दिया जा सके।

हिचिलेमा ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के उत्कृष्ट नेतृत्व में, चीनी लोगों ने समृद्धि और विकास हासिल किया है। जाम्बिया चीन की उपलब्धियों की गहराई से प्रशंसा करता है। जाम्बिया के राष्ट्रीय निर्माण और विकास में चीन की दीर्घकालिक महत्वपूर्ण सहायता और महामारी के मुकाबले में जाम्बिया को टीके और अन्य सहायता प्रदान करने के प्रति जाम्बिया चीन का आभारी है। जाम्बिया चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ आदान-प्रदान को मजबूत करने, जाम्बिया और चीन की पुरानी पीढ़ियों के नेताओं द्वारा स्थापित पारंपरिक दोस्ती को मजबूत और गहरा करने, और उच्च स्तरीय आपसी विश्वास और सहयोग की भावना के साथ जाम्बिया-चीन संबंध के विकास को बढ़ाने को तैयार है, ताकि दोनों देशों के लोगों को लाभ मिल सके। जाम्बिया दृढ़ता से एक-चीन नीति का पालन करता है, चीन द्वारा प्रस्तावित "बेल्ट एंड रोड" पहल, वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल का समर्थन करता है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम