चीन और प्रशांत द्वीप देशों ने दूसरी विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की

2022-05-31 11:49:45

 

स्थानीय समयानुसार 30 मई को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सुवास में फिजी के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री जोसिया वोरके बैनीमाराम के साथ चीन और प्रशांत द्वीप देशों के बीच दूसरी विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की। किरिबाती, समोआ, नीयू, पापुआ न्यू गिनी, वानुअतु, माइक्रोनेशिया, सोलोमन द्वीप, टोंगा के विदेश मंत्रियों और प्रशांत द्वीप समूह फोरम के महासचिव आदि ने ऑनलाइन और ऑफलाइन के तरीके से इस बैठक में भाग लिया।

वांग यी ने सब से पहले इस बैठक के लिये चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा दिया गया लिखित भाषण पढ़ा। वांग यी के अनुसार वर्तमान में विश्व अभूतपूर्व चुनौती व परिवर्तन का सामना कर रहा है। इस दुनिया को किस दिशा में आगे बढ़ाना चाहिये?राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने यह उत्तर दिया कि हमें मानव साझा नियति समुदाय की स्थापना करनी चाहिये। चीन विभिन्न देशों के साथ कोशिश करके इस दुनिया में ज्यादा स्थिरता व निश्चितता को डालना चाहता है, और विभाजन के खतरे में पीड़ित इस दुनिया में अधिक से अधिक एकता और आत्मविश्वास जोड़ना चाहता है।

वांग यी ने कहा कि चीन व प्रशांत द्वीप देशों के बीच पहली बार की विदेश मंत्रियों की बैठक में प्राप्त दस से अधिक उपलब्धियों को लागू किया गया है। चीन ने प्रशांत द्वीप देशों को प्राकृतिक आपदा और कोविड-19 महामारी के मुकाबले में मदद देने की पूरी कोशिश की है। वास्तविकता से यह जाहिर हुआ है कि दोनों के बीच सहयोग युग से मेल खाते हैं, स्थानीय जनता को लाभ देते हैं, और उज्जवल भविष्य भी बना सकते हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम