अमेरिका अपनी "शिक्षक" शैली को छोड़ दें :चीन

2022-05-31 17:55:48

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 31 मई को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक बार फिर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा हाल ही में दिए गए चीन के प्रति नीतिगत भाषण का खंडन किया। उन्होंने अमेरिका को अपने स्वयं के मानवाधिकारों के कुकर्मों का ईमानदारी से सामना करने और अपनी "शिक्षक" शैली छोड़कर देश पर अच्छा शासन करने की सलाह दी।

चाओ लीच्येन ने कहा कि ब्लिंकन के चीन के प्रति नीतिगत भाषण ने शिनच्यांग में तथाकथित 'नरसंहार', 'मानवता के खिलाफ अपराध' और ' नजरबंद शिविरों' के अस्तित्व की निंदा की। ये दावे बिलकुल झूठ हैं। चीन ने कई बार तथ्यों से सच्चाई को स्पष्ट किया है। तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के पिछले 70 वर्षों में, आर्थिक समृद्धि, सामाजिक सद्भाव, और धार्मिक व सांस्कृतिक कार्य का विशाल विकास है। हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के लागू होने के बाद से, कुछेक अमेरिकी राजनीतिज्ञों द्वारा बुलाया गया 'सुंदर परिदृश्य' इतिहास बन गया है। अमेरिका द्वारा फैलाए गए इन झूठों और अफवाहों को बार-बार सच्चाई से कुचल दिया गया है। अमेरिकी राजनीतिज्ञ जितना अधिक गुस्से में 'नरसंहार' जैसे झूठी बातें दोहराते हैं, उतना ही वह अपनी खुद की बदमाशी और पाखंड का पर्दाफाश करते हैं और अमेरिका की विश्वसनीयता और छवि को कम करेगा, और उतना ही अमेरिका की कार्रवाइयों पर चीनी लोगों के आक्रोश को जगाएगा।

चाओ लीच्येन ने कहा कि अमेरिका को चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों का ईमानदारी से सम्मान करना चाहिए, चीन को बदनाम करने के लिए सभी तरह के झूठ और अफवाहें फैलाना बंद करना चाहिए और चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए तथाकथित मानवाधिकारों के मुद्दे का इस्तेमाल बंद करना चाहिए। (मीनू)

रेडियो प्रोग्राम