चीन नये युग में नयी ऊर्जा के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को मजबूत करेगा

2022-05-31 11:40:16

30 मई को चीनी राष्ट्रीय विकास व रुपांतरण कमेटी और राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो ने“नए युग में नई ऊर्जा के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्यान्वयन योजना”जारी की। इस योजना में यह लक्ष्य तय किया गया है कि वर्ष 2030 तक चीन में पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता 1.2 अरब किलोवाट से अधिक तक पहुंचेगी। साथ ही स्वच्छ, कम कार्बन, सुरक्षित और कुशल ऊर्जा प्रणाली के निर्माण में तेजी लायी जाएगी।

वर्ष 2020 में आयोजित जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन में चीन ने राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान को बढ़ावा देने के लिए कई नये कदमों की घोषणा की। उन में वर्ष 2030 तक पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता को 1.2 अरब किलोवाट से अधिक तक पहुंचाने का लक्ष्य शामिल हुआ है।

हाल के कई वर्षों में पवन ऊर्जा और फोटोवोल्टिक बिजली उत्पादन जैसे नए ऊर्जा के विकास में चीन ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इस वर्ष के अप्रैल के अंत तक नई ऊर्जा बिजली उत्पादन की स्थापित क्षमता लगभग 70 करोड़ किलोवाट है, जो देश में बिजली उत्पादन की कुल स्थापित क्षमता का 29 प्रतिशत है, और लगातार कई वर्षों तक दुनिया में पहले स्थान पर रहा। तटवर्ती पवन ऊर्जा और फोटोवोल्टिक बिजली उत्पादन की लागत में तेजी से गिरावट आई है। जिसने बाद के बड़े पैमाने पर, उच्च-अनुपात और बाजार-उन्मुख विकास के लिए एक ठोस नींव रखी है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम