बच्चों से शुरू करें शारीरिक व्यायाम:शी चिनफिंग

2022-05-30 11:13:05

 

व्यायाम का विकास करना और जनता की शारीरिक गुणवत्ता को उन्नत करना चीन में खेल कार्य की बुनियादी नीति व कर्तव्य है। युवा एक देश का भविष्य और राष्ट्र की आशा भी होते हैं। इसलिये चीनी युवाओं का शारीरिक स्वास्थ्य चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान से जुड़ा हुआ है।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग युवाओं में व्यायाम के प्रचार-प्रसार व विकास पर बड़ा ध्यान देते हैं। विभिन्न मौकों पर उन्होंने बारी-बारी बच्चों को शारीरिक व्यायाम में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया है। चीन के बाल दिवस के मौके पर हम एक साथ उन बातों को दोहराएं।

वर्ष 2013 के 2 अप्रैल को शी चिनफिंग ने स्वैच्छिक वृक्षारोपण गतिविधि में भाग लेते हुए कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य एक व्यक्ति के जिन्दगी भर सभी कोशिश करने व सफलता मिलने का आधार है। बच्चों को खास तौर पर व्यायाम करने पर ध्यान देना चाहिये। परिवार, स्कूल और समाज को बच्चों के लिये व्यायाम करने की शर्त तैयार करनी चाहिये।

वर्ष 2014 के 15 अगस्त को शी चिनफिंग ने एक युवा खेल प्रतिनिधिमंडल से भेंट करते समय कहा कि युवाओं की क्षमता में केवल वैचारिक और नैतिक चरित्र, अकादमिक प्रदर्शन, नवाचार क्षमता, व्यावहारिक क्षमता ही नहीं, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य, मजबूत शरीर और खेल भावना भी शामिल होनी चाहिये।

वर्ष 2016 के 9 सितंबर को शी चिनफिंग ने पेइचिंग में एक स्कूल का दौरा करते समय कहा कि आशा है विद्यार्थी फुटबाल खेलने के शौक को अच्छी तरह से विकसित कर सकेंगे। फुटबाल खेलने के दौरान सामूहिक शक्ति को महसूस करें, खेल का मज़ा लें, और शारीरिक गुणवत्ता को मजबूत करें। आशा है स्कूल में फुटबाल के विकास से श्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी पैदा हो सकेंगे। 

वर्ष 2019 के अक्तूबर में शी चिनफिंग ने एक भाषण में कहा कि नये युग में युवाओं को अपने देश को प्यार करना चाहिये, अपनी जनता को प्यार करना चाहिये। विज्ञान सीखने के साथ मजबूत शरीर और श्रमिक भावना भी प्राप्त करनी चाहिये। 

वर्ष 2020 के 21 अप्रैल को शी चिनफिंग ने शैनशी प्रांत का दौरा करते समय कहा कि वर्तमान में बच्चों में नेत्र समस्या को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं। साथ ही शारीरिक व्यायाम के अभाव से शारीरिक गुणवत्ता भी कमजोर हो रही है। इसलिये हमें बच्चों के शारीरिक फिटनेस पर बड़ा ध्यान देना चाहिये।

वर्ष 2020 के 22 सितंबर को शी चिनफिंग ने एक बैठक में भाषण देते हुए कहा कि हमें स्वास्थ्य को प्रथम स्थान पर रखने के शैक्षिक विचार पर कायम रहना चाहिये, स्कूलों में खेल कार्य को मजबूत करना चाहिये, और बच्चों में विज्ञान सीखने व शारीरिक व्यायाम करने का समन्वय करना चाहिये। ताकि वे कसरत करने में मज़ा लें, अपनी शारीरिक गुणवत्ता को मजबूत करें और भावना में दृढ़ता को बढ़ावा दें।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम