शी चिनफिंग ने दूसरी चीन-प्रशांत द्वीप समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में लिखित भाषण दिया

2022-05-30 17:18:07

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 30 मई को दूसरी चीन-प्रशांत द्वीप समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में एक लिखित भाषण दिया।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और प्रशांत द्वीप के देशों के बीच दोस्ती का एक लंबा इतिहास है। हाल के वर्षों में, चीन और प्रशांत द्वीप देशों के बीच आपसी सम्मान और समान विकास की व्यापक रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ रही है और फलदायी परिणाम प्राप्त हुए हैं, जो दक्षिण-दक्षिण सहयोग, पारस्परिक लाभ और उभय जीत का एक मॉडल बन गया है।

शी चिनफिंग ने जोर देकर कहा कि चीन ने हमेशा इस सिद्धांत का पालन किया है कि सभी देश, बड़े या छोटे, समान हैं। चीन प्रशांत द्वीप देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने के लिए न्याय और हितों की सही अवधारणा और ईमानदारी व सौहार्द की अवधारणा को बनाए रखता है। चाहे अंतरराष्ट्रीय स्थिति कितनी भी बदल जाए, चीन हमेशा प्रशांत द्वीप देशों का एक अच्छा दोस्त रहा है।

शी चिनफिंग ने जोर देकर कहा कि एशिया-प्रशांत में शांति और स्थिरता बनाए रखना और सभी देशों के विकास और समृद्धि को बढ़ावा देना इस क्षेत्र के लोगों की समान आकांक्षा है और क्षेत्रीय देशों की साझा जिम्मेदारी है। चीन प्रशांत द्वीप के देशों के साथ मिलकर चुनौतियों का सामना करने के विश्वास को मजबूत करना चाहता है, साझा विकास के लिए आम सहमति बनाना चाहता है, भविष्य बनाने के लिए संयुक्त बलों को इकट्ठा करना चाहता है, और इसके साथ ही, चीन प्रशांत द्वीप देशों के साथ साझा भाग्य वाले घनिष्ठ समुदाय के निर्माण के लिए हाथ मिलाने को भी तैयार है।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम