शी चिनफिंग ने चीनी सभ्यता इतिहास के अध्ययन पर जोर दिया

2022-05-28 16:04:57

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने 27 मई को चीनी सभ्यता के स्रोत की खोज परियोजना को आगे बढ़ाने को लेकर एक सामूहिक अध्ययन बैठक बुलायी ।सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने इसकी अध्यक्षता करते समय बल दिया कि हमें चीनी सभ्यता के स्रोत का पता लगाने की परियोजना को मजबूत करना और अपनी संस्कृति पर जनता के आत्म विश्वास को मजबूत करना चाहिए ।

 

शी ने कहा कि चीनी सभ्यता का लंबा इतिहास है और प्रचुर विषय हैं ।वह चीनी राष्ट्र की विशिष्ट आत्मिक प्रतीक , आधुनिक चीनी संस्कृति की जड़ ,विश्व भर में चीनियों को जोड़ने का मानसिक माध्यम और चीनी संस्कृति के सृजन का अनमोल भंडार है ।हमें चीनी सभ्यता के इतिहास के अध्ययन को आगे बढ़ाना चाहिए ताकि पूरी पार्टी और समाज सांस्कृतिक आत्म विश्वास को मजबूत करें ।

 

शी चिनफिंग ने कहा कि अब तक चीनी सभ्यता के स्रोत की खोज परियोजना में प्राप्त हुई उपलब्धियां प्रारंभिक हैं और कई ऐतिहासिक रहस्य मौजूद हैं और कई महत्वपूर्ण मुद्दों को ठोस प्रमाण और अध्ययन के आधार पर मतैक्य हासिल करने की जरूरत है ।

शी चिनफिंग ने कहा कि सभ्यता का पता लगाना एक जटिल और लंबी व्यवस्थित परियोजना है ।हमें पुरातत्व ,प्राचीन दस्तावेजों के अध्ययन औऱ वैज्ञानिक तकनीकों को जोड़ना चाहिए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम