ब्रिक्स में शामिल हों और अधिक साझेदार

2022-05-27 18:50:27

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 27 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ब्रिक्स का वर्तमान अध्यक्ष देश होने के नाते चीन ब्रिक्स में सदस्य देश बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करने का स्वागत करता है और ब्रिक्स प्लस सहयोग का विस्तार करेगा। आशा है कि अधिक से अधिक साझेदार ब्रिक्स में शामिल होंगे।

वांग वनपिन ने कहा कि ब्रिक्स नवोदित बाजारों और विकासशील देशों में सहयोग की महत्वपूर्ण व्यवस्था ही नहीं, दक्षिण-दक्षिण सहयोग का महत्वपूर्ण मंच भी है। ब्रिक्स की स्थापना के बाद पिछले 16 सालों में विकास की अच्छी स्थिति कायम रही और विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग बढ़ा है।

वांग वनपिन ने कहा कि दुनिया में बड़ा परिवर्तन और महामारी फैलने की स्थिति में ब्रिक्स देशों का समान विचार है कि अन्य नवोदित बाजारों और विकासशील देशों के साथ सहयोग मजबूत कर ब्रिक्स व्यवस्था का प्रतिनिधित्व उन्नत करना चाहिए और बड़े अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में ब्रिक्स की आवाज बढ़ाई जाएगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम