जनवरी से अप्रैल तक औद्योगिक उद्यमों से जुड़े आंकड़े जारी

2022-05-27 16:06:20

चीनी राष्ट्रीय राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 27 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में चीन के कुछ क्षेत्रों में औद्योगिक उद्यमों के उत्पादन और संचालन पर महामारी का बड़ा प्रभाव पड़ा। इससे औद्योगिक उद्यमों के मुनाफे में कमी आई। जटिल स्थिति के सामने विभिन्न क्षेत्रों और विभागों ने सक्रियता से सरकार के कदमों का कार्यांवयन कर महामारी के प्रभाव का मुकाबला किया।

इस साल के जनवरी से अप्रैल तक 2 करोड़ युआन से अधिक सालाना आय वाले औद्योगिक उद्यमों का मुनाफा पिछले साल की इसी अवधि से 3.5 प्रतिशत अधिक रहा, जिसकी वृद्धि दर जनवरी से मार्च की तुलना में 5 प्रतिशत कम है।

बुनियादी उपभोक्ता सामान व्यवसाय में मुनाफे में बढ़ोतरी हुई। जनवरी से अप्रैल तक शराब व पेय पदार्थ, खाद्य निर्माण और तंबाकू व्यवसाय में मुनाफा क्रमशः 20.9, 10.8 और 7.9 प्रतिशत अधिक रहा।

ऊर्जा की आपूर्ति, उद्यमों की सहायता और असली अर्थव्यवस्था के समर्थन आदि कदमों के चलते औद्योगिक अर्थव्यवस्था की बहाली तेज होगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम