ल्हासा-न्यिंगची रेलवे की रक्षा करने वाले तिब्बती युवा

2022-05-06 14:03:45

25 जून 2021 को, तिब्बत में पहले विद्युतीकृत रेलवे ल्हासा-न्यिंगची रेलवे की सेवा शुरु हुई। यह रेल मार्ग सछ्वान-तिब्बत रेलवे का एक हिस्सा है। इसके चलते बर्फीला पठार औपचारिक तौर पर “फ़ूशिंग”(पुनरुत्थान) युग में प्रवेश कर गया है। ल्हासा-न्यिंगची रेलवे के कारण तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा से न्यिंगची शहर की यात्रा का समय एक दिन से घटकर तीन घंटे हो गया है।


ल्हासा-न्यिंगची रेलवे की लंबाई 435 किलोमीटर है, जिसका संचालन और रखरखाव चीनी रेलवे के अधीनस्थ छिंगहाई-तिब्बत ग्रुप कंपनी लिमिटेड के ल्हासा आधारभूत संरचना सेक्शन करता है। इस कंपनी के युवा सक्रिय रूप से अपना उत्तरदायित्व निभाते हैं और मेहनत करते हैं। वे अपनी जन्मभूमि पर पहले विद्युतीकृत रेलवे की रक्षा करते हैं।


उनका कहना है कि ल्हासा-न्यिंगची रेलवे तिब्बत में परिवहन नेटवर्क में सुधार करता है और गृहनगर में लोगों की यात्रा की सुविधा प्रदान करता है। इस रेलवे के संरक्षक के रूप में वे अपने कार्य को संजोकर ज्यादा मेहनत से काम करते रहेंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम