चीनी राशि की संस्कृति का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है। विश्व के दायरे में इसकी भूमिका भी व्यापक है। हर वर्ष कई देश व अंतर्राष्ट्रीय संगठन चीनी राशि से जुड़े डाक टिकट ज़रूर जारी करते हैं। इस बार बाघ वर्ष की खुशियां मनाने के लिये कई देशों ने सीमित संस्करण वाले राशि टिकट जारी किए हैं। टिकटों का डिजाइन बहुत सुन्दर है, जिसमें विभिन्न संस्कृति व परंपराएं शामिल हुई हैं।
21 जनवरी को संयुक्त राष्ट्र संघ के डाक प्रबंध ब्यूरो ने न्यूयार्क में चीनी बाघ वर्ष की खुशी मनाने के लिये विशेष संस्करण वाले टिकट जारी किये। इस सेट में कुल दस टिकट शामिल हैं, हर टिकट का मूल्य 1.3 डॉलर है। टिकट का बायां आधा भाग संयुक्त राष्ट्र का प्रतीक है, और दाहिना आधा भाग गुलाब के फूलों में घूमने वाला एक बाघ है।
22 जनवरी को फ़्रांसीसी डाक ब्यूरो ने बाघ वर्ष के दो टिकट समेत एक सेट जारी किया। उनमें एक टिकट का मूल्य 1.16 यूरो है, जिस पर लाल पृष्ठभूमि में एक शक्तिशाली बाघ बैठा हुआ है, यह बाघ ताकत का द्योतक है। दूसरे टिकट का मूल्य है 1.65 यूरो, जिस पर नीली पृष्ठभूमि में खड़े हुए एक बाघ दूर देख रहा है। यह बाघ आशा का द्योतक है।
इसके अलावा बेलारूस, वियतनाम, लिकटेंस्टाइन, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, आर्मीनिया, न्यूजीलैंड आदि देशों के डाक ब्यूरो ने भी बाघ वर्ष से जुड़े टिकट जारी किये हैं।
चंद्रिमा