अन्य देशों के साथ सहअस्तित्व में चीन न्याय और आम खुशहाली पूरी करे
2021-12-09 17:57:27
अब दुनिया शांतिपूर्ण विकास वाले युग से न्याय व आम खुशहाली वाले युग में परिवर्तित हो रही है। यह युग अगले कई दशकों तक जारी रहेगा। लेकिन इस युग में दुनिया का विकास लक्ष्य स्पष्ट और उपलब्ध-योग्य होगा। नये युग में भारत समेत दुनिया के अन्य देशों के साथ सहअस्तित्व में चीन को ये दो बातें पूरी करनी चाहिये, जो न्याय और आम खुशहाली हैं।
चीन के शांगहाई के अंतर्राष्ट्रीय मामला संस्थान की अकादमिक समिति के प्रभारी यांग च्येम्यान ने चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के संवाददाता को दिए एक खास इंटरव्यू में यह बात कही।