भारत में पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में कमी

2021-11-05 10:38:13

भारत सरकार ने ईंधन टैक्स घटाकर जनता को दीवाली का उपहार दिया है ।

दीवाली के पूर्वबेला यानी बुधवार की रात केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के टैक्स कम करने की घोषणा की ।

गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये से अधिक गिरावट आयी ,जबकि डीजल में लगभग 12 रूपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी ।

दिल्ली में अब प्रति लीटर पेट्रोल के लिए लगभग 104 रूपये का खर्च है औऱ प्रति लीटर डीजल का खर्च 86.70 रूपये है ।

पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान भारत में ईंधन के दामों में तेज वृद्धि बनी रही थी ,जिससे आम लोगों में बड़ा असंतोष पैदा हुआ और विपक्षी पार्टियों ने भी इस मौक़े पर सरकार की कड़ी आलोचना की ।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम