चीन की मदद वाले 16 लाख कोविड टीके नेपाल पहुंचे

2021-11-04 09:52:52

चीन सरकार द्वारा नेपाल को सहायता के रूप में दिये गये 16 लाख कोविड टीके 3 नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे ।

नेपाली स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय द्वारा आयोजित टीके के हस्तांतरण समारोह पर चीनी राजदूत हो येनछी ने बताया कि चीन ने सहायता ,व्यापार और कोवाक्स के माध्यमों से नेपाल को लगभग 1 करोड़ 50 लाख साइनोफार्म के कोविड रोधी टीके प्रदान किये हैं। जो नेपाल को सबसे ज्यादा टीके प्रदान करने वाला देश है।चीनी टीके की सुरक्षा और प्रभावकारिता को व्यापक नेपाली जनता की स्वीकार्यता मिली है ।

नेपाली स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री बिरोध खातीवाड़ा ने बताया कि नेपाल सरकार की योजना अगले अप्रैल के मध्य में सभी लोगों को टीके लगाने की है ।यह लक्ष्य पूरा करने के लिए चीन की सहायता बहुत मददगार है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम