भारत में विनिर्माण गतिविधि सूचकांक 8 महीने में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया

2021-11-02 10:23:13

इस अक्तूबर में भारत का विनिर्माण गतिविधि सूचकांक 8 महीने में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। इसका मुख्य कारण है कि मांग बढ़ने के अनुमान से संबंधित कंपनियों ने उत्पादन बढ़ा दिया है।

आईएजएस मार्किट के पीएमआई के अनुसार इस अक्तूबर में विनिर्माण गतिविधि सूचकांक 55.9 तक पहुंच गया है, जबकि इस सितंबर में यह सूचकांक 53.7 था।

लेकिन इनपुट कॉस्ट इंफ्लेशन दर 92 महीने में सबसे ऊँचाई पर पहुंची है। कच्चे माल के प्रति बड़ी वैश्विक मांग से उनके दामों में वृद्धि बनी हुई है। चिंता की बात है कि विनिर्माण गतिविधि के विस्तार के साथ  रोगजार के मौके में इजाफा नहीं हुआ है। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम