अफगान तालिबान के सर्वोच्च नेता मौलवी हैबतुल्लाह अखुनज़ादा ने कंधार के एक धार्मिक स्कूल में दिखाई दिये

2021-11-01 10:16:19

30 अक्तूबर को अफगान तालिबान के सर्वोच्च नेता मौलवी हैबतुल्लाह अखुनज़ादा ने कंधार शहर के एक धार्मिक स्कूल गये और एक भाषण भी दिया। 2016 में तालिबान के सर्वोच्च नेता बनने के बाद से यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति है।

इस धार्मिक स्कूल के प्रधान मौरवी सैदो ने 31 अक्तूबर को चीनी समाचार एजेंसी शिंगह्वा को बताया कि 30 तारीख को सुबह मौलवी हैबतुल्लाह अखुनज़ादा ने इस स्कूल की यात्रा की और स्कूल के अध्यापकों और छात्रों को 10 मिनट तक संबोधित भी किया।

सैदो ने कहा कि अखुनज़ादा की यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों को वीडियो और फोटो लेने की अनुमति नहीं दी गई और उपस्थित सभी लोगों को मोबाइल फोन का उपयोग करने से मना किया गया।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम