निहार पहुंच

2021-10-26 17:08:16

निहार पहुंच, पतझड़ का अंतिम सौर चक्र है। इस चक्र के बाद ठंडी हवाएं बार-बार चलती हैं क्योंकि निहार ठंड के मौसम और दिन व रात के बीच तापमान में बड़े बदलाव की अभिव्यक्ति है, इसलिये निहार पहुंच नामक इस चक्र का मतलब है तापमान तेजी से गिरता है, और दिन व रात के तापमान में अंतर बड़ा होता है। पुरातन समय में चीनी लोग इस चक्र पर बड़ा ध्यान देते थे, और इस मौके पर सौभाग्यशाली बने रहने और खतरों से दूर रहने के लिये प्रार्थना करते थे। 

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम